भारत में क्रिकेट की लोकप्रियेता को कोई भी खेल टक्कर नहीं दे सकता। यही कारण हैं की हमारे देश में हर कोई इस खेल को चाहता हैं और खेलना पसंद करता हैं। आए दिन नए-नए खिलाड़ी उभरते रहते हैं जोकि काफी टैलेंटेड भी होते हैं मगर उनमे से कुछ ही खिलाड़ी आगे तक का रास्ता तय कर पाते हैं। बीसीसीआई ने भी इन टैलेंटेड खिलाड़ियों को निखारने का काम बखूबी निभाया हैं और उन्हें वो हर मंच दिया है जिनपर वो अपना जोहर दिखा पाए।
हाल में ही बहुत से युवा खिलाड़ी सिलेक्टर्स की नजरो में आए और उन्होंने अपने पर्दर्शन से उन्हें प्रस्न भी किया हैं यही कारण रहा हैं की आजकल बहुत से नए खिलाड़ी इंडिया के लिए भी डेब्यू कर रहे हैं और उनपर वो प्रेशर भी नज़र नही आता क्यूंकि वो पहले ही बहुत क्रिकेट खेल चुके होते हैं। कुछ खिलाड़ियों का पर्दर्शन अबल दर्जे का रहा हैं जिसके कारण उन्होंने कई दिग्गजो का ध्यान अपने ऊपर आकर्षित किया हैं। उनमें से एक खिलाड़ी हे रवि बिश्नोई।
आने वाले आईपीएल 2022 के सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने बिश्नोई को 4 करोड़ में ड्राफ्ट पिक से अपने टीम में शामिल किया था। सुनील गावस्कर ने एक बातचीत में बताया की रवि बिश्नोई बहुत ही अच्छे गेंदबाज़ हैं और उन्होंने कहा की अभी सरे युवा खिलाड़ियों में वो सबसे जल्दी सिख रहे है और खुद को बेहतर बना रहे हैं। उनका मानना हैं की वो अभी सारे नए खिलाड़ियों से एक कदम ऊपर हैं और वो आने वाले समय में काफी कुछ हासिल करेंगे।
हाल में ही इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए रवि बिश्नोई ने सबको इम्प्रेस किया और वो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नज़र आये। वो अंडर-19 विश्व कप 2022 में सबके नज़र में आए जहा उन्होंने लगातार मैच विन्निंग पेर्फोर्मंसस दिए और वो उस टूर्नामेंट के सबसे ज्यदा विकेट लेने बाले गेंदबाज़ बने। उन्होंने कुल 17 विकेटस चटकाई थी।
