पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में कुछ बड़ी बातें कह दी हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स में हलचल मच गयी है और वो सुनील गावस्कर के बयान पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।
जैसा कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को पता है कि विराट कोहली लगातार लंबे समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे हैं और क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में वह रन बनाने में नाकामयाब हो रहे हैं।
ऐसी स्तिथि में लगातार उनकी आलोचना जारी है और हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी यह कहा था कि विराट कोहली टी20 टीम में फिट नहीं बैठ रहे तथा उन्हें ऐसे खिलाड़ियो को खेलने का मौका देना चाहिए जो तीसरे नंबर पर आ कर निरंतरता से और अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ रन बना सकें।
कपिल देव के इस बयान के बाद विराट कोहली के फैंस ने उनकी आलोचना भी की थी। अब सुनील गावस्कर ने एक अलग बयान देते हुए सुर्ख़ियों में जगह बनाई है और कहा है कि जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते तब इसके बारे में कोई बात नहीं करता है।
दूसरी ओर विराट कोहली की आलोचना हर कोई कर के चला जाता है। टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने यह भी कहा कि अभी उसमें समय है और सेलेक्टर्स को हर चीज को ध्यान में रखते हुए इसके लिए टीम का चयन करना होगा।
आज से शुरू होने जा रही भारत बनाम इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें ग्रोइन इंजरी की शिकायत है।
संभवतः बाकि के 2 मैचों में वह बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों मैचों में रन बनाने का कोहली के पास अच्छा मौका है ताकि उनके आलोचकों को वो कुछ समय के लिए चुप करा सकें और अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पा सकें।