भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर पांच मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा लिया। अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार 19 जून को चिन्नास्वामी में खेला जाएगा।
शुक्रवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने एक ऑलराउंड परफॉरमेंस देते हुए साउथ अफ्रीका को 87 रनों पर ऑल आउट कर 82 रनो से मात दी। इस जीत में गेंद से आवेश खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके तो वही सबसे महत्वपूर्ण बल्ले से दिनेश कार्तिक ने भारत को मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया।
दिनेश कार्तिक ने लड़खाड़ती हुई भारतीय बल्लेबाजी को संभाला और हार्दिक पांड्या के साथ अच्छी साझेदारी की। दिनेश ने भारत को मजबूत फिनिश दी और 27 गेंदों में 55 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा। यह उनके टी20 करियर का पहला अर्धशतक है।उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़ फैंस का दिल जीत लिया।
दिनेश के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ की। उन्होंने बताया की अगर वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हुए तो उन्हे हैरानी होगी। गावस्कर ने कहा की “उनकी उम्र को मत देखिए, इस प्रदर्शन के बावजूद भी अगर वह मेलबर्न की फ्लाइट में नही हुए तो यह बहुत हैरानी की बात होगी।”
