भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने हाल ही में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किया। बीसीसीआई ने ओडीआई और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान किया जबकी टी 20 सीरीज के लिए टीम का एलान होना अभी बाकी है। इस सीरीज का आगाज 14 जुलाई से होने वाला है।
वही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बीसीसीआई द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम के एक युवा खिलाड़ी का नाम नहीं देखकर काफी नाखुश दिखाई दिए। यह युवा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार धूम मचाने वाले सरफराज खान का है।
सरफराज खान लगातार पीछले लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में धूम मचाए हुए है और लगभग 80 के औसत के साथ बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 54 मुकाबलों में 13 शतक और 9 अर्धशतक जड़ 3505 रन बनाए है। इसके बावजूद भी उन्हे मौका नही मिला।
इसे लेकर सुनील गावस्कर ने कहा की “सरफराज खान पिछले 3 सीजन में 100 से ऊपर की औसत से रन बना रहे हैं, उन्हें चयनित होने के लिए और क्या करना होगा? अगर उनकी जगह 11 में नहीं भी है तो भी उन्हें टीम में लिया जा सकता है। उसे बताएं कि उसके प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है या फिर रणजी खेलना बंद कर दें, बता दे कि इसका कोई मतलब नहीं है।”