क्रिकेट खबर

शुभमन गिल से पहले मयंक अगरवाल को खिलाए जाने पर सुनील गावस्कर ने दिया ये बड़ा बयान

मयंक अगरवाल

भारतीय टीम टेस्ट में लगातार अच्छा पर्दर्शन कर रही हैं और पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को एक इनिंग और 222 रनो से रौंद दिया था। टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में भी अच्छा कर रही हैं और इन्हें इंडिया में आकर हराना नामुमकिन सा लगता हैं। अच्छी सी अच्छी टीम भारत में भारत के सामने घुटने टेक देती हैं।

टीम के इस शानदार पर्दर्शन उनके गेंदबाजी के साथ साथ उनकी तगड़ी बल्लेबाज़ी भी हैं जहा बल्लेबाजों ने तगड़े पर्दर्शन किए हैं। इसमें ओपनिंग जोड़ी का बहुत अहम रोल रहा हैं जहा जिस भी जोड़ी ने इनिंग की शुरुवात की है उस जोड़ी ने अच्छा पर्दर्शन किया हैं, खास तौर पे इंडिया से बाहर खेलते वक़्त। टीम इंडिया के पास अभी भी बहुत से ओपनर हैं जो की समय समय पर अपनी क़ाबलियत साबित करते रहते हैं।

रोहित शर्मा और केएल राहुल हाल के समय में टीम इंडिया के प्रथम ओपनर रहे हैं और लगातर टीम के लिए ओपन करते आ रहे हैं। हालाँकि राहुल के चोटिल हो जाने के कारण टीम को मयंक अगरवाल को पहले टेस्ट में खिलाना पड़ा जो की कई सरे सवाल उत्पन कर रहा हैं और चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

टीम के पास शुभमन गिल को भी खिलाने का अवसर था जिन्होने भी ठीक ठाक पर्दर्शन किया हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी उस सीरीज में शानदार पर्दर्शन को कोई नहीं भूल सकता। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने टीम में मयंक को गिल से पहले खिलाने के निर्णय का समर्थन किया हैं।

उन्होंने कहा की गिल एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं मगर हाल में उन्होंने क्रिकेट नही खेला हैं क्यूंकि वो चोटिल थे और टीम के चुनाव के समय खिलाड़ी के हालिया फॉर्म को भी ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने 2 महीने से कोई क्रिकेट का गेम नहीं खेला हैं और वो रणजी ट्राफी भी नहीं खेलते हैं और अगर आपको इंडिया के लिए खेलना हैं तो प्रक्टिस तो होनी ही चाहिए।

उन्होंने आगे मयंक की तारीफ करते हुए कहा की मयंक घर पे काफी अच्छा खेलते हैं और बड़े बड़े स्कोर बनाते हैं और इंडिया में खेलते वक़्त वो अलग किस्म के फॉर्म में आ जाते हैं। हालाँकि वो बाहर जाकर अच्छा पर्दर्शन नहीं कर पते हैं मगर उनके घर पे अच्छे पर्दर्शन के कारण उनको खिलाना चाहिए औउर मौका देना चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top