पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने 2021 में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत को भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत में से एक बताया।
गावस्कर ने ये कमेंट भारत की जीत की एक साल की सालगिरह मनाने के लिए, ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क’ ने “डाउन अंडरडॉग्स – इंडियाज ग्रेटेस्ट कमबैक” नामक एक विशेष सीरीज़ से पहले किया। यह सीरीज 14 जनवरी को पहली बार प्रसारित किया जाएगा।
1988 के बाद पहली बार किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा मे हराया था। 15 से 19 जनवरी को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का चौथा टेस्ट मैच खेला गया था। विराट कोहली इस मैच मे उनकी लडकी वमिका के जन्म के कारण नही खेल रहे थे, अजिन्कीय रहाणे इस ऐतिहासिक मैच मे भारत की कप्तानी कर रहे थे ।
ईस मैदान पर मैच से पहले सबसे सफल रन चेज 236-7 था जो ऑस्ट्रेलिया ने 1951 में किया था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच को जीतने के लिए 328 रनो का लक्ष्य दिया था। शुभमन गिल ने इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज करने के लिए 91 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
Sunil Gavaskar said, "India's win in Australia last year will go down as one of the greatest wins in Indian cricket history. I was privileged to be there and witness the golden chapter being written in the Indian history". (On Star).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2022
मैच अन्तिम समय मे बहुत ही रोमांचाक स्थिति मे पहुँच गया था। ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिये सिर्फ 3 विकेट की जरुरत थी। लेकिन ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनो की पारी व वॉशिंगटन सुन्दर के साथ 49 रनो की साजेदारी ने भारत को इस ऐतिहासिक मुक़ाबले को जीतने मे मदद की ।
अन्ततः इस रोमांचक मैच ने क्रिकेट जगत को अचंभित कर दिया और भारत द्वारा गाबा के गमन्ड को तोड़ा गया । इसके लिये गावस्कर द्वारा इस जीत को भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे महान जीतो मे से एक बताना काफी औचित्यपूर्ण था। भारत ने अंत में इस सीरीज को जीता था।