भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के प्रथम मुकाबले में 22 वर्षीय युवा शुभमन गिल को मौका नहीं मिला। गिल ने अपनी पिछली तीन पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया था और क्रमश: 52,47,42 रन बनाए थे। इसके बावजूद के एल राहुल के इस सीरीज में मौजूद न होने के बाद सभी को ऐसा लग रहा था की गिल को मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शुभमन गिल के स्थान पर टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को चुना। हालांकि मयंक अग्रवाल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई पूर्व सीरीज में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनको एक और मौका दिया। मयंक अग्रवाल ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं ले जा सके और 49 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए।
इस पर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने हाल ही में बताया की उनके अनुसार शुभमन गिल को मौका नही मिल पाने के पीछे क्या कारण हो सकता है।
उन्होंने कहा की “शुभमन गिल ने पिछले काफी समय से क्रिकेट नही खेला है। साथ ही शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी भी नही खेली। अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो आपको इस प्रकार के खेल का अभ्यास करना जरूरी है। हां उनके पास टैलेंट तो जरूर है, यह बेशक है किंतु अंत में क्रिकेट फॉर्म पर निर्भर करता है।”
साथ ही उन्होंने मयंक अग्रवाल की तारीफ की और कहा की वह भारत में एक बॉस की तरह खेलते हैं। उन्होंने कहा की “मयंक अग्रवाल हमेेशा भारत में खेले जानने वाली होम सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन करते है। उनके नाम भारत में शतक और बड़ा दोहरा शतक भी है। भले ही वह विदेशी सीरीज में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही करते लेकिन वह भारत में एक बॉस की तरह खेलते है।”