इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 35 मुकाबले खेले जा चुके है और अबतक हुए लगभग सभी मुकाबलों में फैंस का काफी मनोरंजन हुआ है। अभी तक यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है की कौनसी 4 टीमें प्लेऑफ में जाएगी और कौनसी टीम इस बार का खिताब जीत सकती है।
वही भारतीय टीम को आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। भारतीय टीम ने इस फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में देखने लायक होगा की कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह खिताब जीत पाती है या नहीं।
वही इसी क्रम में दिग्गज भारतीय ओपनर और कप्तान सुनिल गावस्कर ने हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल से थोड़ा आराम लेकर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुटने का सुझाव दिया है। सुनील गावस्कर ने यह सुझाव स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान दिया।
सुनील गावस्कर ने कहा की “मैं चाहता हूं की रोहित शर्मा को इस समय आईपीएल थोडा आराम लेकर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुटना चाहिए। उन्हे अभी खुद को फिट रखने की जरूरत है। वह अंतिम कुछ मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के लिए वापस आ सकते है लेकिन अभी उन्हे थोड़ा आराम लेना चाहिए।”
