आईपीएल एक रोमांचक लीग हैं जिसमे इस बार 8 टीमो के जगह 10 टीमे हिस्सा लेंगी जिस कारण इस बार का सीजन और भी मजेदार होगा। लखनऊ और गुजरात ही दो नई टीमे हैं।
आईपीएल में बहुत सी टीमे ऐसी हैं जिन्होंने लगतार अच्छा प्रदर्शन किया हैं वही पर कुछ ऐसी भी टीम हैं जिनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नही रहा हैं। हार साल उनकी टीम अच्छी तो दिखती हैं मगर वो उस प्रकार का खेल दिखा नही पाते और और जल्द ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं।
इसी प्रकार की एक टीम हैं जिसका नाम हैं पंजाब किंग्स जो पहले किंग्स 11 पंजाब के नाम से जानी जाती थी। ये टीम हार साल मजबूत लगती हैं मगर सीजन के ख्तम होने तक सबको नराज कर देती हैं। इन्होंने अभी तक एक बार भी ट्रॉफी नही जीता हैं और बस एक बार ही फाइनल में गए हैं।
इसी को लेकर भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और लेजेंड सुनील गावस्कर ने कहा की पंजाब किंग्स ऐसी टीम हैं जिसने इतने सालों से अपने टैलेंट के हिसाब से प्रदर्शन नही किया हैं।
उनके कहने का मतलब था की पंजाब कुछ कारणों से लगतार अच्छा नहीं खेल पाती और टूर्नामेंट में जल्द बाहर हो जाती हैं।
