वेस्टइंडीज के बेहद ही खतरनाक ऑलराउंडर सुनील नारायण को कौन नहीं जानता। यह खिलाड़ी अपनी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी से विकेट ही नहीं लेता बल्कि अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से भी अपनी टीम को योगदान प्रदान करता है। कई सालों तक सुनील नारायण ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग भी की है और लंबे-लंबे छक्कों से स्कोरबोर्ड भी चलाते रहे हैं। विश्व में ऐसे कुछ ही बल्लेबाज़ हैं जो सुनील नारायण की गेंद को ठीक से पढ़ पाते होंगे।
हाल ही में सुनील नारायण ने खुद बताया कि वीरेंद्र सहवाग नारायण की स्पिन गेंदबाजी को बेहद अच्छी तरह और आराम से खेलने की क्षमता रखते थे। वीरेंद्र सहवाग को उन्होंने एक बेहतरीन बल्लेबाज भी बताया। जाहिर है कि वीरू के फैन हम सब कभी न कभी रहे होंगे, जिस निडरता से वह बल्लेबाजी किया करते थे उतनी हिम्मत आज कल के युवा बल्लेबाज भी अच्छी तरह नहीं दर्शा पाते हैं।
हालांकि कई नए बल्लेबाज पुराने दिग्गजों की तरह खेलने का प्रयास जरूर करते हैं लेकिन इतना आसान भी कहाँ होता है वीरेंद्र सहवाग बन जाना।
सहवाग टेस्ट मैच में भी कभी-कभी टी 20 खेलते हुए नजर आ जाया करते थे। कई गेंदबाजों ने खुद यह कई बार कबूला है कि वीरेंद्र सहवाग के सामने गेंदबाजी करने से उन्हें डर लगता है।
सचिन तेंदुलकर के साथ मिल कर न जाने कितनी बार उन्होंने हमें क्रिकेट में किस तरह बल्लेबाजी होनी चाहिए इसका उदाहरण दिया है। सुनील नारायण को भी आखिर उनका फैन बनना ही पड़ा। वैसे काफी क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनके पसंदीदा बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं।
