किसी भी खेल में नियमो का होना बड़ा जरूरी है। नियमो की वजह से ही खेल अनुशासित ढंग से पूरा हो पाता है और खेल बिना विवाद के एक निश्चित निर्णय पर पहुंच जाते है। इसी क्रम में हाल ही में एक क्रिकेट मुकाबले में एक नया नियम देखने को मिला जिसका वीडियो भी हर तरफ वायरल हो रहा और फैंस भी इसे देखकर थोड़े असमंजस में है।
यह घटना है वेस्टइंडीज की कैरिबियन प्रीमियर लीग के ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम के बीच लीग के 12वे मुकाबले में जब किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के ऊपर अंपायर द्वारा रेड कार्ड का इस्तेमाल किया गया।
फुटबॉल में जब कोई खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों को जानबूझकर चोटिल करता या कुछ अभद्र व्यवहार करता तो उसे रेड कार्ड दिखाकर बाहर किया जाता। लेकिन क्रिकेट के मैच में यह नियम इस लिए नही है। दरअसल यह नियम टीम को समय पर अपने ओवर पूरे नही करने अर्थात स्लो ओवर रेट के लिए लगाया गया।
मैच में किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम अपना 17वा और 18वा ओवर समय पर पूरा नहीं कर पाई थी जिसके कारण उनके 1 अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज के घेरे के अंदर लाया गया। इसके बाद भी जब अंतिम ओवर तक वह समय को पूरा नहीं कर पाए तो अंपायर ने सख्ती दिखाते हुए रेड कार्ड का प्रयोग किया।
इस रेड कार्ड की वजह से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम के खिलाड़ी सुनील नरेन को मैदान से बाहर जाना पड़ा और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम अंतिम ओवर में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। हालंकि उन्होंने यह मुकाबला बड़ी आसानी से 6 विकेट से जीत लिया और सुनील नरेन क्रिकेट में रेड कार्ड की वजह से बाहर जाने वाले पहले खिलाड़ी बने ।
