आज एक और रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में जाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 रनो से जीत दर्ज करी। इस मुकाबले में हैरी ब्रुक के शतक के मदद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सामने 229 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा था।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की। एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बड़ी समस्या में आ गई थी जब सिर्फ 20 रनो पर ही उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने जिम्मेदारी अपने कंधे ली।
नीतीश राणा ने पहले नारायण जगदीशन तो उसके बाद रिंकू सिंह के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मैच को उनकी पकड़ में लाना चाहा। नीतीश राणा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 75 रनो की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
वही रिंकू सिंह ने आज भी आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नही दिला सके। रिंकू सिंह ने 31 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 58 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नही मिला जिसके कारण वह मैच को फिनिश नही कर पाए। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को उनके ही होमग्राउंड में हराकर अपनी काबिलियत बताई।