आईपीएल का 15वा सीजन अब समापन की ओर बढ़ रहा है जहाँ इस लीग में अब तक 61 मैच खेले जा चुके है और जैसे जैसे लीग अंतिम चरणों मे बढ़ रही है वैसे ही प्लेऑफ की रेस औए भी रोमांचक होते जा रही है। अभी भी बचे हुए 3 स्लॉट के लिए 7 टीमे संघर्ष कर रही है।
कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी उन्ही टीमो से एक है हालांकि इनके प्लेऑफ की राह थोड़ी कठीण है क्यूंकि उनको अपने बचे हुए सारे मुकाबले जीतने है और ये आशा भी रखनी है कि कुछ टीमे मुकाबले हारे भी। इसी कारण 61वा मुकाबला जो कि कल केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला गया दोनो ही टीमो के लिए काफी महत्वपूर्ण था। दोनों ही टीमे इस मैच को जीत कर 2 अंक कमाना चाहती थी।
मैच मे केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और रसल की तूफानी पारी के कारण हैदराबाद के सामने 178 रानो का विशाल लक्ष्य रखा। हैदराबाद की शुरुवात ठीक ठाक सी थी पर आगे जाकर उनकी बैटिंग डागमागा गई और कोलकाता ने इस मैच को 54 रानो से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद कोलकाता की टीम अंक तालिका मे 6वे नंबर पर चल गयी वही हैदराबाद ने अपना काम और जटिल कर लिया है। वो 5 मैच लगातार जीते थे मगर अब लगातार 5 मैच हार भी गए है और इसका मुख्य कारण केन विलियमसन का फॉर्म भी हो सकता है और इसी कारण हैदराबाद को अच्छी शुरुवात भी नही मिल पा रही है।
हैदराबाद के पास त्रिपाठी और मार्कराम जैसे बल्लेबाज़ है जो अभिषेक शर्मा के साथ ओपन कर सकते है और विलियमसन मिडिल आर्डर मे बल्लेबाज़ी कर लेंगे मगर इस चीज को लेकर हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कहा कि जो चीज सही चल रही है हम उसको क्यूँ बदले। उनका कहना था कि मिडिल आर्डर मे त्रिपाठी और मार्कराम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और अगर वो वहाँ पर प्रदर्शन कर रहे है तो उनका आर्डर बदल के क्या फायदा। केन काफी अच्छे बल्लेबाज़ है और हमे उनपर पूरा भरोसा है। वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक है और वो जल्द ही फॉर्म में वापिस आएंगे और तब ये बैटिंग लाइनअप तगड़ी लगने लगेगी।