न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के लिए एक के बाद एक लगातार बुरी ख़बरें ही सामने आ रही हैं। पहले तो उन्होंने और उनकी टीम ने टी20 विश्वकप के सेमीफाईनल में पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए और अब शायद उनसे हैदराबाद की कप्तानी भी छिन जाए।
ख़बरों के मुताबिक 15 नवम्बर से पहले आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के आदेश दे दिए गए हैं। ताकि दिसंबर के महीने में बेहतर तरीके से मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सके।
आईपीएल में पिछले कुछ सीजनों से बुरा प्रदर्शन कर रही सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम शायद अपने कप्तान केन विलियमसन से ही निजात पाने की तैयारी में जुटी है। बताया जा रहा है कि टी20 विश्वकप में विलियमसन का ख़राब प्रदर्शन भी कहीं न कहीं इसकी वजह है।
हैदराबाद की टीम अगले आईपीएल से पहले तमाम जरुरी बदलाव अपने आप में करने का संकल्प ले चुकी है। केन विलियमसन के अलावा कुछ और भी खिलाड़ी हैं जिन पर तलवार लटक रही है और उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों में शामिल हैं अब्दुल समद, जे सुचित, शशांक सिंह, ग्लेन फिलिप्स और रोमारियो शेफर्ड। अब अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन में ही यह पता चल पाएगा कि हैदराबाद की टीम इन खिलाड़ियों के बदले किन नए क्रिकेटरों को अपने टीम में जगह देने की योजना बना रही है।