सनराइजर्स हैदराबद वैसे तो काफी संतुलित और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है और उन्होने 2016 में आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती थी और कई बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी किया है हालांकि पिछले 2 सालों से उनके लिए आईपीएल का सीजन कुछ अच्छा नही जा रहा है।
2021 में भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर पाई थी और काफी शुरुआत के मैच हारे थे जिसके बाद टीम के अंदर भी रिश्ते बिगड़े थे और अंत तक जाते जाते उन्होंने अपने कप्तान डेविड वार्नर को ही टीम से ड्रॉप कर दिया था लेकिन हालात तो तब बिगड़े थे जब बीच सीजन में वार्नर टीम से बाहर ही हो गए थे।
इसके बाद केन विलियमसन ने टीम का नेतृव किया और 2022 में भी टीम उन्ही की कप्तानी में खेली थी। इस बार नीलामी में टीम ने कुछ नए नए खिलाड़ियों को चुना था और टीम का प्रारूप भी कुछ बदला बदला सा नज़ार आ रहा था। हालांकि टीम इस बार भी कुछ खास नही कर पाई थी और मात्र 6 जीत के साथ 8वे स्थान पर खत्म किया था।
2 लगतार सीजन से खराब प्रदर्शन से टीम मालिक और मैनेजमेंट काफी परेशान है और इसी कारण आज एक बड़ी खबर आई और हैदराबाद ने एक काफी बड़ा निर्णय लिया है। उन्होने टॉम मूडी को हेड कोच के पद से हटा दिया है और अब वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रेन लारा सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच के रूप में नज़र आएंगे।
वो काफी समय से हैदराबद की टीम के साथ जुड़े हुए है और पहले वो बल्लेबाजो के कोच हुआ करते थे और साथ ही में टॉम मूडी की भी मदद किया करते थे और हैदराबाद के थिंक टैंक का भी वो अहम हिस्सा थे। अब देखने वाली बात ये होगी कि उनके कोचिंग में हैदराबाद कैसे प्रदर्शन करती है और क्या वो इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाते है या नही।