आज टाटा आईपीएल का 64वां मुकाबला डेल्ही कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि यह लक्ष्य काफी नहीं था और इसे आराम से पाया जा सकता था लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों और फील्डरों को आज हार मानने का बिल्कुल भी मन नहीं था।
कुछ ऐसा ही अद्भुत फील्डिंग का नजारा 18वें ओवर में दिखा जब पंजाब की ओर से जितेश शर्मा स्ट्राइक पर थे और शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर उन्होंने उस गेंद को पूरी ताकत के साथ लॉन्ग ऑन की तरफ दे मारा, सभी को ऐसा लगा जैसे यह शॉट पक्का पंजाब किंग्स को 6 रन दे कर जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
वहीं आसपास में फील्डिंग कर रहे रोवमन पॉवेल तेजी से गेंद की तरफ दौड़ते हुए आये और अद्भुत छलांग लगाते हुए उन्होंने गेंद को हवा में पकड़ते हुए बाउंडरी लाइन के अंदर फेंक दिया। उनकी इस बेजोड़ कोशिश की वजह से जहां 6 रन होने चाहिए थे वहां केवल 1 रन से ही पंजाब के बल्लेबाजों को संतुष्ट होना पड़ा।
— Jemi_forlife (@jemi_forlife) May 16, 2022
फैन्स को लगा था कि पंजाब किंग्स दिल्ली द्वारा दिए गए इस औसत से लक्ष्य को पाने में सफल रहेगी लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों का इरादा कुछ और ही था। दिल्ली ने इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा कर दो महत्वूवर्ण अंक अपने नाम कर लिया है।
इस हार के साथ पंजाब की टीम लगभग अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और दिल्ली ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दिल्ली की टीम अब 14 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है।