पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के फैंस के लिए मंगलवार का दिन काफी खुशी भरा रहा है। इसके पीछे की वजह है सुरेश रैना के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वीडियो जो उन्होंने 23 अगस्त की शाम करीब 5 बजे के दौरान किया। इस वीडियो में यह साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है कि वह अपनी प्रैक्टिस में दोबारा जुट चुके हैं।
इस 26 सेकेण्ड के वीडियो में वह ट्रेनिंग से पहले अपने पैड्स वगैरह को धारण करते हुए दिख रहे हैं और कैमरे का फोकस उनके बैट पर भी कई दफा केंद्रित किया जा रहा है जिस पर सुरेश रैना के हस्ताक्षर हैं और सनी टॉनी के साथ साथ एस.आर 3 भी लिखा हुआ है।
इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है “पहला प्यार, मैदान पर वापस”। इसके अलावा हैशटैग ग्रैडीच्यूट एवं ब्लेस्ड भी उन्होंने वहां मेंशन किया हुआ था। इस वीडियो के बाद सुरेश रैना के फैंस काफी उत्साहित हो गये और तरह तरह के कमेंट सुरेश रैना के इस पोस्ट पर करने लगे।
First love 🏏❤️ Back on field #blessed #gratitude pic.twitter.com/GnsAlO0ZHK
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 23, 2022
किसी ने यह कहा कि अगले साल के आईपीएल में सुरेश रैना जबरदस्त वापसी करने वाले हैं तो किसी ने सुरेश रैना को निरंतर रूप से विजय हजारे जैसी घरेलु क्रिकेट में भी भाग लेते रहने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि अगर अगले साल के आईपीएल में सुरेश रैना वापस चेन्नई के खेमे में आ जाते हैं तो यह इस टीम के लिए काफी अच्छा रहेगा।चेन्नई की टीम अब तक सुरेश रैना के विकल्प को नहीं ढूंढ पायी है और यह चाहेगी कि उन्हें पुराना वाला रैना वापस मिल जाए जो किसी भी गेंदबाज को रिमांड पर लेकर बड़ी क्रूरता के साथ रन बनाया करता था।
