पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने हाल ही में क्रिकेट के हर प्रारूप से अपने सन्यास की घोषणा कर दी थी जिसकी वजह से वे अब किसी भी विदेशी टी20 लीग में भाग लेने के काबिल हो चुके हैं। बीसीसीआई की ओर से उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है।
सिर्फ यही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड से भी उन्होंने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है और चाहते हैं कि वे अगले 2-3 साल और क्रिकेट खेलें। आजकल वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम की ओर से भाग लेते दिखाई दे रहे हैं।
जिसके कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि जल्द ही सुरेश रैना लोकप्रिय आबूधाबी टी10 लीग में भी भाग लेते दिखाई दे सकते हैं। अब तक कई भारतीय दिग्गज जैसे कि सहवाग, युवराज, जहीर खान, युसूफ पठान इत्यादि इस लीग में खेलते दिख चुके हैं।
अब सम्भवतः इस लिस्ट में सुरेश रैना का भी नाम जुड़ने जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे इस लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम की ओर से भाग लेते दिखेंगे। आपको बता दें कि रोड सेफ्टी सीरीज में रैना कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बल्लेबाजी के साथ साथ वह लगातार बेहतरीन फील्डिंग का भी उदाहरण पेश करते हुए यह दिखा रहे हैं कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाक़ी है। आबूधाबी लीग में खेलने से उनके चाहने वाले सभी फैन्स को और भी ज्यादा मनोरंजन मिलने वाला है।
