आईपीएल के 15वे सीजन का आगाज 26 मार्च को पिछले वर्ष की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ हो गया है। इस बार आईपीएल में चिन्ना थाला कहे जाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना नही खेल पाएंगे।
किंतु मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना बिना खेले भी इस लीग का हिस्सा बने हुए है। वह इस बार के आईपीएल में हिंदी कमेंट्री कर रहे है। सुरेश रैना ने आईपीएल 2022 के लिए अनुमान लगाते हुए बताया की इस बार की 10 टीमों में से कौनसी 4 टीमें आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।
उन्होंने इनकी लिस्ट में कुछ बड़ी टीमों के नाम नही थे जिनको देख कर लगता है की वह क्वालीफाई कर जाएगी साथ ही कुछ टीम ऐसी है जिनका क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है किंतु सुरेश रैना के अनुसार वह टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक पहुंच सकती है।
सुरेश रैना ने अपनी 4 टीमों में पिछले वर्ष की चैंपियंस रही चेन्नई सुपर किंग्स, नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और इस बार शामिल हुई नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ के लिए चुना है।
आपको बता दे की इन टीमों में से सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने ही इस बार के सीजन का अपना पहला मुकाबला जीता है लेकिन लगभग सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसे में देखने लायक होगा की इन टीमों में से कितनी टीमें प्लेऑफ तक पहुंच पाती है।