दुनिया की सबसे बड़ी लीग का 15वा सीजन का आज अंतिम दिन है जहाँ फाइनल मे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स की टीम ट्रॉफी के लिए आपस मे टकराएगी। आज शाम कुछ घंटों बाद गुजरात के अहमदाबाद मे स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे 8 बजे से फाइनल खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स अपने इतिहास का दूसरा फाइनल खेलेंगे वही गुजरात का ये पहला ही सीजन है और उनका पहला ही फाइनल भी है। गुजरात फाइनल मे राजस्थान रॉयल्स को ही क्वालीफ़ायर 1 मे 7 विकेट से हरा कर जगह बनाई थी वही क्वालीफ़ायर 1 हारने के बाद राजस्थान ने क्वालीफ़ायर 2 मे आरसीबी को हरा कर फाइनल मे अपनी जगह बुक करी।
दोनो ही टीमे लीग स्टेज में कमाल का प्रदर्शन करके आ रही है और दोनों ही टीमो ने पॉइंट्स टेबल मे टॉप 2 मे फिनिश किया था जहाँ गुजरात ने 14 मे 10 मैच जीत कर 20 पॉइंट बनाए थे वही राजस्थान के खाते मे 9 मैच जीत कर 18 पॉन्ट्स थे। गुजरात ने पूरे सीजन मे कमाल का प्रदर्शन किया और हर मैच मे ऐसा लग रहा था कि वो हर जायंगे मगर कमाल की वापसी करते हुए हरे हुए मैच को जीत जाते थे। राजस्थान रॉयल्स की टीम वही शुरू से बैलेन्स टीम रही है और उनकी गेंदबाज़ी काफी अच्छी रही है।
फाइनल से पहले अब ये माहौल बना हुआ है कि कौन इस सीजन को अपने नाम करेगा और क्या गुजरात पहली बार ट्रॉफी लेकर जाएगी या ये ट्रॉफी दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स की टीम जीतेगी। इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपना राय दिया है और उन्होंने कहा है कि इस फाइनल मे गुजरात की टीम राजस्थान से थोड़ी सी आगे है क्यूंकि फाइनल से पहले उनको 4-5 दिनो का आराम मिलगया था और जिस प्रकार का उन्होंने इस सीजन टेम्पो सेट किया है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि राजस्थान को भी कम नही आँकना चाहिए क्यूंकि वो भी एक तगड़ी टीम है और खास कर के टैब जब बटलर इस प्रकार के तगड़े फॉर्म मे है।