आबूधाबी टी10 के 6ठे सीजन का आगाज नवंबर में होने जा रहा है और इस वर्ष 8 टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से मुकाबला करती हुई दिखेंगी। इन टीमों के नाम हैं बांग्ला टाइगर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, डेल्ही बुल्स, मॉरिसविले सैम्प आर्मी, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स, टीम आबूधाबी और द चेन्नई ब्रेव्स।
मात्र 10 ओवर की पारी होने की वजह से यह फॉर्मेट काफी ज्यादा रोमांचक होता है और बेहद कम समय में इसका एक मैच संपन्न भी हो जाता है। खबर आ रही है कि इस बार भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना भी इस लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे।
यह बाएं हाथ के बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल जैसी बेहतरीन टी20 लीग में अच्छी खासी बल्लेबाजी कर चुके हैं और इनके फैन्स अब इस खबर को पाकर काफी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश रैना डेक्कन ग्लेडिएटर्स टीम का हिस्सा होंगे।
आपको यह भी बता दें कि 12 दिनों तक इन 8 टीमों के बीच यह लीग खेला जाना है। ये सभी मैच जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सुरेश रैना चाहेंगे कि इस नए यात्रा की शुरुआत वे उसी प्रकार करें जैसा कभी आईपीएल में किया करते थे।
वो जब लय में होते हैं तो उनके बल्ले से आज भी रन उसी प्रकार बरसते हैं जैसा पहले बरसा करते थे। इसका उदाहरण हमें वह रोड सेफ्टी सीरीज में मिल चुका है। बल्लेबाजी के अलावा रैना मैदान पर कमाल की फील्डिंग करने के लिए भी मशहूर हैं।