ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच इस वक़्त रोड सेफ्टी सीरीज का पहला सेमीफाईनल मैच खेला जा रहा है। जहाँ टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। फ़िलहाल बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 136 के स्कोर तक पहुंची है। इस मैच के दौरान 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर सुरेश रैना द्वारा अद्भुत फील्डिंग का नजारा देखने को मिला है। बल्लेबाज बेन डंक ने इस अंतिम गेंद पर कड़ा प्रहार कर बाउंडरी ढूंढने की कोशिश की।
लेकिन अभिमन्यु मिथुन द्वारा फेंकी गयी यह गेंद ऑफ़ साइड में खड़े सुरेश रैना के बगल से रास्ता निकाल पाती उससे पहले ही रैना ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए और हवा में छलांग लगाते हुए इस गेंद को पकड़ लिया।
वहां मौजूद तमाम फैन्स और खिलाड़ी एक वक्त के लिए हैरानी का भाव अपने चेहरे पर लिए खड़े थे। कुछ ऐसी ही फील्डिंग हमें सुरेश रैना के द्वारा पुराने दिनों में देखने को मिला करती थी। उन्होंने इतने समय के बाद एक बार फिर से इस तरह का कैच पकड़ कर फैन्स की यादों को ताजा कर दिया है।
An absolute stunner by Suresh Raina in the field, he's still so good in that department. pic.twitter.com/KwN33c03Tl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2022
आपको बता दें कि इस सेमीफाइनल 1 में जो भी टीम जीतेगी वो सीधा फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगी। दूसरी ओर एक और सेमीफाइनल मैच कल वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा जिसका विजेता 1 अक्टूबर को आज के मैच के विजेता के साथ टकराता हुआ नजर आने वाला है।