आईपीएल 2022 के लिए आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में आईपीएल फैंस जब आश्चर्य चकित हो गए जब मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को किसी भी टीम ने ऑक्शन में नही खरीदा। प्रथम राउंड में नही बिकने के बाद फैंस यह सोच रहे थे की शायद रैना को दूसरे राउंड में कोई टीम खरीदेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लेकिन अब सुरेश रैना आईपीएल में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे है और इस पारी में उनके साथ भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री रहेंगे। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और रवि शास्त्री इस बार के आईपीएल के लिए कमेंट्री बॉक्स का जिम्मा संभालते हुए हिंदी कमेंट्री करेंगे।
आईपीएल की मीडिया ब्रॉडकास्टिंग कंपनी स्टार के हेड संजय गुप्ता ने यह कन्फर्म किया की सुरेश रैना हिन्दी कमेंट्री टीम का हिस्सा रहेंगे और उनके साथ आकाश चोपड़ा, रवि शास्त्री, इरफान पठान और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति रहेंगे जो की इस टी–20 लीग में कमेंट्री करेंगे।
रवि शास्त्री एक अच्छे कोच के साथ एक अच्छे। कमेंटेटर के रूप में भी जाने जाते है। उन्होंने बहुत से ऐसे यादगार लम्हों के दौरान भारतीय टीम के लिए कमेंट्री की हैं जों की आज भी क्रिकेट फैंस के मन में एक खाश जगह बनाए हुए है। ऐसे में फैंस को जरूर इस बेहतरीन पलो का इंतजार है।
रवि शास्त्री और सुनील गांवकर की एक साथ कमेंट्री के भी बहुत से फैंस इंतजार में है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह दोनो साथ में कमेंट्री बॉक्स में साथ नहीं रह पाएंगे। दरअसल बीसीसीआई कमेंटेटर्स को दो ग्रुप में बांटेगी एक ग्रुप ग्राउंड पर रहेगा जबकि दूसरा स्टूडियो में।