भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद यह तय है कि आज नहीं तो कल हम इस बेहतरीन बल्लेबाज को जल्द सफ़ेद जर्सी में भी तबाही मचाते हुए देखेंगे।
आपको बता दें कि आज न्यूजीलैंड के विरुद्ध विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने मात्र 51 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। इस मैच को भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत लिया।
मैच ख़त्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कई विषयों पर बात की जिसमें टेस्ट क्रिकेट भी शामिल था। उन्होंने बताया कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने में बहुत मज़ा आता है और वे उम्मीद करते हैं कि इस प्रारूप में जल्द ही उनका डेब्यू होगा।
बेहद कम समय में ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले इस खिलाड़ी को कब और कितने दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में मौका मिल पाता है यह तो आने वाले वक़्त में ही पता चल पाएगा पर इतना तय है कि इस फॉर्मेट में भी स्काई फैन्स का खूब मनोरंजन करेंगे।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी अब तक एक से बढ़कर एक दिग्गजों ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल तो अवश्य होगा पर सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज को ऐसी चुनौतियों का सामना करने में कुछ ज्यादा ही आनंद की प्राप्ति होती है।
