टी20 विश्वकप में भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने से पहले ही भारत के तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। भारत के धांसू बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को मात देकर खुद को नम्बर 1 टी20I बल्लेबाज बना लिया है।
ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार सूर्यकुमार यादव टी20 अंतर्राष्ट्रीय के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूचि में 863 अंकों के साथ शीर्ष पर मैजूद हैं। जबकि मोहम्मद रिजवान अब 842 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। नंबर 1 पर आने के लिए सुर्या को काफी इन्तजार करना पड़ा।
बीच में एक दफा वह कुछ देर के लिए रैंक 1 पर पहुंचे थे पर मोहम्मद रिजवान ने उनसे वह जगह वापस छीन लिया था। लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार सुर्या इस स्थान पर बने रहेंगे। आज बांग्लादेश के खिलाफ भी उनकी बल्लेबाजी अभी शेष है।
इस विश्वकप अब तक अगर आप स्काई के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो भारत के सबसे निरंतर बल्लेबाज रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पिछले मैच में भी जब भारत के तमाम बल्लेबाज हार मान बैठे थे वहां सूर्यकुमार यादव ने बेहद जरुरी अर्धशतक जड़ा।
आशा है कि वे आने वाले मैचों में भी इसी प्रकार का बेहतरीन प्रदर्शन अपनी टीम के लिए करते रहेंगे। क्योंकि इस दफा भारतीय टीम के पास टी20 विश्वकप को जीतने का काफी सुनहरा मौका है और स्काई की बल्लेबाजी इस टीम के बहुत ज्यादा काम आने वाली है।