जैसे ही भारतीय टीम अपना अगला टी20 मैच खेलती है, सूर्यकुमार यादव का कद अपने आप एक बल्लेबाज के रूप में थोड़ा और बढ़ जाता है। इसके पीछे का कारण है उनकी निरंतर बल्लेबाजी। अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने इसका उदाहरण दिया है।
जब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जिम्बाब्वे के सामने बहुत छोटा लक्ष्य रख पाएगी वैसे मौके पर सूर्या ने जिम्मेदारी लेते हुए मात्र 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए। इस पारी के दौरान उन्होंने कई विचित्र शॉट लगाए।
इस विषय पर जब उनसे बाद में यह सवाल किया गया क् वे इतने अजीबोगरीब शॉट इतनी सफलता से कैसे मार लेते हैं तो इसके जवाब में सूर्या कहते हैं कि “मैं अपने स्कूल के दिनों में रबर बॉल क्रिकेट काफी खेला करता था। हम सीमेंट के मजबूत सतह पर क्रिकेट खेलते थे”
“जब आप सीमेंट की सतह पर रबर बॉल से क्रिकेट खेलते हैं तो आपके लिए स्कूप, पुल, अपर कट, स्लाइस ओवरपॉइंट जैसे शॉट लगाना आसान हो जाता है। आप मुझे आज इस तरह के जितने भी शॉट लगाते देखते हैं उसकी प्रैक्टिस मैंने कभी नेट्स में नहीं की है”।
सूर्यकुमार यादव ने साफ़ शब्दों में ये स्वीकार किया है कि आज वो जो हैं एक बल्लेबाज के रूप में उसके पीछे रबर बॉल क्रिकेट का हाथ है। टूर्नामेंट में अब तक कमाल की बल्लेबाजी करने वाले सूर्या से फैन्स को यही उम्मीद रहेगी कि वे 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाईनल में भी एक शानदार पारी खेलें।
