भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है और वहाँ ओडीआई सीरीज के बाद अब टी20 श्रृंखला खेल रही है। ओडीआई श्रृंखला मे 3-0 से हराने के बाद अब टी20 श्रृंखला मे भी भारत ने अजय बढ़त ले ली है।
चौथे टी20 मुकाबले को जीतकर भारत ने इस सीरीज मे 3-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहला टी20 मुकाबला जीता था लेकिन वेस्टइंडीज ने वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले मे जीत अपने नाम करली थी। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी मे भारत ने हार नही मानी और अगले दोनो मैच जीतकर सीरीज को जीत लिया।
चौथे मुकाबले मे निकोलस पूरण ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने के निर्णय लिया लेकिन ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने उनके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया। दोनो ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करी।
पहले विकेट के लिए दोनो ने 53 रन जोड़े और उसके बाद रोहित आउट होगए। बाकी बल्लेबाजो ने मिलकर योगदान दिया और भारत को 191 तक पहुँचा दिया। इसके बाद गेंदबाज़ों ने अपना काम किया और वेस्टइंडीज को मात्र 132 रनो पर ऑल आउट करदिया और 59 रनो से जीत अपने नाम कर ली।
Some terrific six hitting by Rohit and Surya in Florida. pic.twitter.com/w8lcTRCO6f
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2022
इस मैच के दौरान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ओबेड मैकॉय के पीछे शुरुवात से भागे थे और तीसरे ओवर मे तो दोनों ने ओबेड मैकॉय के ओवर मे कुल 25 रन मारे थे। इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे बॉल पर एक कमाल का हेलीकॉप्टर शॉट मारा था और गेंद को मैदान के बाहर पहुँचा दिया था। इसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है और उनके इस शॉट का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।