क्रिकेट खबर

आईसीसी की खुली पोल टी 20 रैंकिंग में किया बड़ा गोलमाल; सूर्यकुमार द्वारा बाबर आजम से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी आईसीसी ने किया खिलवाड़

बाबर आजम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल अर्थात आईसीसी ने हाल ही में सभी खिलाड़ियों की टी 20 रैंकिंग जारी की। इस टी 20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ में बड़ा खिलवाड़ देखने को मिला हैं। सूर्यकुमार यादव द्वारा एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से बेहतर प्रदर्शन के बावजूद बाबर को ज्यादा महत्वता दी गई।

दरअसल हाल ही में जारी हुई टी 20 रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रथम स्थान हासिल कर लिया है। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मकराम कायम है। लेकिन यहां विवाद है तीसरे और चौथे स्थान का।

तीसरे स्थान पर 771 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है जबकि चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव है जिनके नाम 755 पॉइंट्स है। अब बात करे एशिया कप में प्रदर्शन की तो बाबर आजम ने एशिया कप में खेली 6 पारियों में सिर्फ 68 रन बनाए। इसमें इनका औसत सिर्फ 11 के लगभग का था और स्ट्राइक रेट 107.93 की थी।

इस खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने अपनी रैंकिंग में 47 पॉइंट्स खोए। अब अगर बात करे सूर्यकुमार यादव की तो सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में खेले पांच मुकाबलों में 139 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 34.75 का और स्ट्राइक रेट 163.52 की थी। इस प्रदर्शन के बावजूद भी आईसीसी ने सूर्यकुमार की रैंकिंग पॉइंट्स में से 50 पॉइंट्स कम कर दिए।

ऐसे में बाबर आजम से बेहतर प्रदर्शन के बावजूद भी आईसीसी द्वारा सूर्यकुमार यादव के अधिक पॉइंट्स कम कर देने से फैंस काफी नाखुश हुए। फैंस ने सोशल मीडिया पर आईसीसी द्वारा ऐसा करने पर उन्हें खरी खोटी भी सुनाई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top