दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार अपनी बेहतरीन पारियों की वजह से आईसीसी टी20 रैंकिंग में छलांग लगा कर दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं। अब वह सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में 816 की रेटिंग के साथ बाबर आज़म के ठीक नीचे पहुँच चुके हैं।
बाबर आजम की बात की जाए तो वह 818 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं। अगर सूर्यकुमार यादव ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को इसी तरह जारी रखते हैं तो जल्द ही वह बाबर आजम को पछाड़ कर पहले स्थान पर आ जाएंगे।
कल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 44 गेंदों में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 8 चौके और 4 छक्के लगाये। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।
आशा है कि अगले 2 बचे हुए टी20 मैचों में भी वह इसी प्रकार का प्रदर्शन अपने बल्ले से जारी रखेंगे। इस सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव के अलावा भारत का कोई अन्य बल्लेबाज़ टॉप 10 के अंदर नहीं है।
जो कि एक चिंता का विषय है क्योंकि आने वाले समय में एशिया कप और टी20 विश्व कप के रूप में 2 मुख्य टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाना है और बिना सभी के योगदान के इन दोनों ट्रॉफी को जीतना बिल्कुल भी संभव नहीं है।
