भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनो का लक्ष्य रख दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अबतक अपने 6 विकेट गंवा दिए है।
वही इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने अपनी हेट ट्रिक पूरी कर ली है और वह है सूर्यकुमार यादव। जी हां, सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज के तीनो मुकाबलों बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम को एक मजबूत पार्टनरशिप की जरूरत थी उस समय भी सूर्यकुमार यादव फेल रहे।
सूर्यकुमार यादव के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस ने उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया और उन्हें सिर्फ टी 20 फॉर्मेट में खेलने की बात कही और ओडीआई फॉर्मेट से सन्यास लेने की बात कही। वही भारतीय टीम मैनेजमेंट को भीं अब सूर्यकुमार यादव के स्थान पर संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को।मौका देना चाहिए।
वही विराट कोहली के अर्धशतक से भारतीय टीम ने मैच में थोड़ी पकड़ बनाई है लेकिन अब हार्दिक पांड्या और जडेजा को।मिलकर एक मजबूत साझेदारी करते हुए भारत को यह मुकाबला और सीरीज जीतने में मदद करनी होगी।
