भारतीय क्रिकेट टीम और मुम्बई इंडियन्स के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बेहद ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैदान के चारो तरफ गेंदबाजों की धुलाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने अपने 360° बल्लेबाजी से मुम्बई को कई मैच जिताए हैं, इसके अलावा वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।
मुम्बई इंडियन्स में आने से पहले सूर्यकुमार यादव कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेला करते थे और वहीं पर उन्हें उनके कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें “स्काई” निकनेम दिया था। सूर्यकुमार यादव ने 2014 में केकेआर के लिए खेलना शुरू किया था और तब वह एक 23 वर्षीय युवा थे जिसके पास पाने के लिए सब कुछ था और जो हर रोज अपनी बैटिंग को निखारने का प्रयास कर रहा था।
शुरुआत में तो उन्हें यह नाम आकर्षित नहीं करता था पर धीरे धीरे वह अभ्यस्त हो गए और इस नाम को अपना लिया जब उन्हें एहसास हुआ कि “स्काई” उनके पूरे नाम का एक छोटा सा रूप है। बाद में वह मुम्बई इंडियन्स के खेमे में शामिल हो गए और पिछले 4 सालों में इस टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में उभरे हैं।
मुम्बई की टीम में जाने के बाद उनके खेल में और निखार आया और इस टीम के लिए किए गए बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका भी मिला। हालांकि इस साल उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में अभी तक असफल रही है और अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।
अपने पिछले सभी मैच हार चुकी मुम्बई इंडियन्स की हालत इस सीजन बुरी है और यही हाल उनके मुख्य प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स का भी है।
