अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने टी20 के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। इस सूची में सबसे पहले स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 825 अंकों के साथ मौजूद हैं।
जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्क्रम 792 अंकों के साथ बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल खेले गए मैच में शानदार पारी खेली थी जहां उन्होंने मात्र 25 गेंदों में 46 रन जड़ दिए थे। इस पारी का उन्हें फायदा मिला और अब वह 780 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
जबकि बाबर आजम को लगातार चल रहे ख़राब फॉर्म का हर्जाना देना पड़ा है। वह 771 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले कुछ समय से बाबर आजम बिल्कुल उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर आ रहे हैं और यह पाकिस्तानी फैन्स के लिए एक चिंता का विषय है।
जबकि कल के मैच में केएल राहुल की 55 रनों की पारी ने उन्हें इस रैंकिंग में 5 स्थान का फायदा पहुँचाया है। अब केएल राहुल 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा कल की मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को भी फायदा मिला है।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख ऑलराउंडरों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या टॉप 5 में शुमार हो चुके हैं। आने वाले समय में हमें पांड्या की रैंकिंग में और भी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।