भारत की एक युवा टीम अभी न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है जहां आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे है। ये मुकाबला दोनो ही टीमो के लिए काफी अहम है क्यूंकि पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
इसी कारण दोनो ही टीमे इस मैच को जीत कर 3 मुकाबले के इस सीरीज में 1-0 की अहम बढत लेना चाहती है। वही आज के मुकाबले की बात की जाए तो अभी तक भारत ने पहले पारी में मात्र 6 विकेट खो कर 191 बना दिए थे जो कि काफी अच्छा स्कोर है।
आज भारत के तरफ से सूर्यकुमार यादव टीम के हीरो थे जहाँ आज उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और आज अपने कैरियर के दूसरा शतक जड़ा और उनके बल्ले से आज 51 गेंदो में 111 रन की पारी निकली जो कि देखने लायक थी।
वो आज काफी ही अच्छे रिदम में नज़र आ रहे थे और उन्होंने जिस प्रकार अपनी पारी को चलाया है वो क़ाबलिय तारीफ का पात्र है। उन्होंने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था और उसके मात्र 17 गेंद में ही अगला 50 जड़ कर 49 गेंदो में शतक पूरा कर लिया।
उनकी इस पारी में काफी चौके और छक्के शामिल थे और आज उनके बल्ले से मैदान के।चारो तरफ शॉट निकले है और वो काफी अनोखे अनोखे शॉट खेलते है। उन्होंने आज अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के जड़े थे और उनकी स्ट्राइक रेट 217 की थी जो कि काफी बेहतरीन है।
इस पारी के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है और दुनिया भर से उनके इस पारी के लिए बधाइयां आ रही है और सभी का मानना है कि वो अभी अलग ही फॉर्म में है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाकी के बल्लेबाजो ने आज 69 गेंद में 69 रन ही बनाए थे वही बाकी उनके ही कारण टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुँच पाई है।