इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन अब अपने अंतिम दौर में है जहां कुछ दिनों बाद इस लीग के प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटन्स की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है तो वही बाकी टीमें अभी भी रेस में है। वही चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
वही लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल से पहले एक बड़ा झटका तब लगा जब केएल राहुल के बाद उनके प्रमुख गेंदबाजों में से एक जयदेव उनादकट चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए। ऐसे में अब लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने उनके स्थान पर बचे हुए मुकाबलों के लिए 20 वर्षीय सूर्यांश शेडगे को 20 लाख रुपए की राशि में अपनी टीम में शामिल किया है। सूर्यांश ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट नही खेला है लेकिन अभी तक जहा भी प्रदर्शन किया वहा अपनी छाप छोड़ी है।
सूर्यांश की गेंदबाजी की लाइन और लेंथ काफी अच्छी बताई जा रही और उनके गेंदबाजी के वीडियो में उनकी कला नजर आ रही है। इसके साथ ही वह बल्ले से भी तहलका मचाने की क्षमता रखते है जहां उन्होंने मुंबई में जाइल्ड शील्ड ट्रॉफी में 137 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ा था। ऐसे में यह देखने लायक होगा की अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह कैसा प्रदर्शन करते है।
