आज ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग का दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम का सामना स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ और इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की टीम को 60 रनो से करारी शिखस्त दी।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल के लिए पहले शफाली वर्मा और मेग लेगिंग ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 162 रनों की सलामी साझेदारी की। इसके बाद मरीजन्ने कैप और जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली की टीम को शानदार फिनिश दिया जिसके चलते दिल्ली कैपिटल ने 223 रनो का विशालकाय लक्ष्य दिया।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल के लिए आज के मुकाबले में गेंद से तारा नॉरिश चमकी। अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने वाली तारा नॉरिश ने आज शानदार गेंदबाजी के दम से अपना नाम चमका लिया और महिला आईपीएल की पहली 5 विकेट लेनी वाली गेंदबाज बन गई।
अमेरिका की तारा नॉरिश इस महिला आईपीएल की एकमात्र खिलाड़ी है जो की किसी एसोसिएट देश से खेलती हो। तारा को दिल्ली कैपिटल की टीम ने 10 लाख में बेस प्राइस पर खरीदा था और आज उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपनी अहमियत बताई।
तारा नॉरिश ने आज के अपने स्पेल में 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 5 विकेट झटके। तारा नॉरीश के इस स्पेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल ने आरसीबी पर 60 रनो से जीत दर्ज की। ऐसे में यह देखने लायक होगी की आज के मैच में चमकने वाली तारा आगे आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है।