भारत ने इंग्लैंड मे अभी अपना परचम लहराया है और इंग्लैंड को इंग्लैंड मे ही टी20 और ओडीआई श्रृंखला हरायी है। टी20 श्रृंखला मे जहाँ टीम ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी वही ओडीआई श्रृंखला के अंतिम मुकाबले मे एक कमाल की जीत के साथ वो सीरीज भी अपने नाम करली।
इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है और वहाँ पर 3 ओडीआई मुकाबले और 5 टी20 मुकाबले खेलने है। ओडीआई श्रृंखला आज से ही शुरू हो रही है जिसमे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और इसी कारण शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है।
टीम इंडिया पोर्ट ऑफ स्पेन पहुँच गयी है जहाँ उन्हें ओडीआई मुकाबले खेलने है और आज से ही श्रृंखला शुरू ही रही है। एक सूत्र के अनुसार ये खबर आई है कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज पहुँचाने में बीसीसीआई को 3.5 करोड़ का खर्च उठाना पड़ा है क्यूंकि भारतीयटीम एक चार्टर्ड प्लैन से गयी है।
उस सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई ने 3.5 करोड़ खर्च किए है मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए चार्टर्ड फ्लाइट को बुक करने के लिए। उन्होंने बताया कि चार्टर्ड फ्लाइट का बुक करने का कारण कोरोना नही है बल्कि एक आम कमर्शियल फ्लाइट मे इतने सारी टिकटे एक साथ बुक करना काफी कठीन काम है। ये कठीन इस कारण है क्यूंकि टीम मे 16 खिलाड़ी है और उनके साथ सपोर्ट स्टाफ भी है और इसके साथ साथ खिलाड़ियों की पत्नियां भी है।
