एशिया कप को लेकर पिछले काफी समय से बात चल रही है जहां इस बात पर डिबेट छिड़ी हुई है कि एशिया कप को।कौनसा देश होस्ट करेगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान के आपस मे तनाव को लेकर इस चीज पर ध्यान दिया जा रहा है और सभी लोग इस पर नज़र बना कर रखे हुए है।
इस बार का एशिया कप सितंबर-अक्टूबर के।महीने में खेला जाएगा जहां इस बार इस टूर्नामेंट के होस्टिंग राइट पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है और इसी चीज को लेकर दोनो ही टीम के बीच काफी ज्यादा नोक-झोंक भी हुई थी।
अभी हाल ही में एशियन क्रिकेट कौंसिल की मीटिंग भी हुई थी जहां सेठी ने बताया की कुछ भी सॉल्यूशन नही निकला है और अभी तक बात ऐसी ही है लेकिन अभी कुछ सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है जो क्रिकेट फैंस को कुछ राहत देने वाली है।
खबर के अनुसार ऐसा सामने आ रहे है जहां पीसीबी के भरोसेमंद सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि एशिया कप की होस्टिंग राइट पाकिस्तान के पास ही रहेगी जहां ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई दोनो ही जगह कराया जाएगा और इसी कारण ये फैसला काफी ज्यादा रोचक है।
भारत के सारे मुकाबले यूएई के मैदान पर होंगे और भारत सारे मुकाबले वही पर खेलेगा वही बाकी टीम के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो फाइनल मुकाबला यूएई में होगा नही तो पाकिस्तान में ही फाइनल खेला जाएगा।
