जिम्बाब्वे की टीम से टी20 विश्वकप में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी अपनी मानसिक स्तिथि को काबू में नहीं कर पा रहे हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उनके इन बयानों से साफ़ पता चलता है वे फ़िलहाल कितने दर्द से गुजर रहे।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के ऊपर भविष्यवाणी की है कि अगले हफ्ते तक वे भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और कई पाकिस्तानी फैन्स उनके बयान से सहमति दिखा रहे।
“मैं पहले भी कह चुका था कि इस हफ्ते पाकिस्तान वापस आ जाएगी और अगले हफ्ते इंडिया वापस आ जाएगी। वो भी सेमीफाईनल खेल कर वापस आ जाएंगे। वो भी कोई इतने बड़े तीस मार खान नहीं हैं”। शोएब अख्तर के इस बयान के बाद वे भारतीय फैन्स के निशाने पर आ गए हैं।
कई भारतीय फैन्स ने उनकी क्लास लगाई है और अपना मुँह बंद रखने को कहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान को भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पहले ही पटखनी दे चुकी थी। रही सही कसर जिम्बाब्वे की टीम ने इन्हें 1 रन से हराकर पूरी कर दी।
अब इस टीम का सेमीफाईनल में जा पाना असंभव सा हो गया है। बस इसी बात को शोएब अख्तर पचा नहीं पा रहे हैं। अब देखना होगा कि भारतीय टीम के मामले में उनकी यह भविष्यवाणी किस हद तक सही हो पाती है। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ रविवार को खेलेगी।
Shoaib Akhtar believes that India will also return back after the semifinals since they are also not 'Tees Maar Khan'👀pic.twitter.com/AFTzb3i2Vd
— News18 CricketNext (@cricketnext) October 28, 2022
