क्रिकेट खबर

जानिये  भारतीय टेस्ट टीम के उन अनलकी 11 खिलाड़ियों की टीम जिनको नही मिले ज्यादा खेलने के अवसर

जानिये  भारतीय टेस्ट टीम के उन अनलकी 11 खिलाड़ियों की टीम जिनको नही मिले ज्यादा खेलने के अवसर

भारतीय क्रिकेट मे खिलाड़ियो के लिये टीम मे जगह बनाना एक बहुत बड़ी प्रतिस्पर्धा बन चुकी है। साथ ही अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो टीम मेनेजमेन्ट इसमे ज्यादा बदलाव नही करता। इस कारण बहुत से ऐसे खिलाडी जिनके पास अच्छी कौशल और टैलेन्ट होने के बावजूद भी वह लम्बे समय तक टीम का हिस्सा नही रह पाते या टीम मे उनको जगह नही मिल पाती।

इन खिलाडियो के लिये रणजी ट्रॉफी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योकि बीसीसीआई खिलाडियो के रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन को ध्यान मे रखकर टीम मे स्थान देने के विषय मे विचार करती है। लेकिन इसके बाद भी बहुत अच्छे खिलाडियो को अवसर नही मिल पाता आज के इस आर्टिकल मे हम उनमे से कुछ प्रमुख खिलाडियो की प्लेयिंग 11 के बारे मे आपको बतायेंगे।

ओपनिंग बल्लेबाज – फ़ैज़ फजल (कप्तान) प्रियंक पंचल।

भारत की इस अनलकी 11 मे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर फ़ैज़ फजल और प्रियंक पंचल सामने आते है। फ़ैज़ फजल को इस टीम का कप्तान भी चुना गया है क्योकि उनकी ही कप्तानी ने विदर्भ की टीम ने बहुत से खिताब जीतने मे सफलता पाई। फजल को पुर्व मे कई बार भारतीय टीम मे सलेक्ट किया गया लेकिन खेलने के ज्यादा अवसर नही मिला। साथ ही बात करे प्रियंक पंचल तो भले ही उन्हे आगामी सीरीज के लिये भारतीय टीम मे शामिल किया गया हो लेकिन उनकी उम्र 30 साल से अधिक हो चुकी है तो ज्यादा अवसर मिलने की सम्भावना कम हो जाती है।

मध्यक्रम – अभिमन्यु ईश्वरन, मनीष पान्डे, करुन नायर और शेल्डन जैक्सन (विकेट-कीपर)

अभिमन्यु ईश्वरन अभी भी जवान है लेकिन भारतीय टीम की हाल की स्तिथि को देखकर उन्हे मध्यम क्रम मे मौका मिलना बडा मुश्किल लगता। मनीष पान्डे आईपीएल मे अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन भारतीय टीम के लिये उनको ज्यादा अवसर नही मिल पाये। शेल्डन जैक्सन जो की एक अच्छे विकेट-कीपर बल्लेबाज़ के रूप मे सामने आते है को भी अवसर नही मिल पाया।

ऑल राउंडर- जलज सक्सेना और ऋषी धवन।

दोनो ही खिलाडियो जलज और ऋषी ने रणजी ट्रॉफी मे अच्छा प्रदर्शन करते आये है लेकिन अभी तक टीम मे मौका नही मिल पाया। ऋषी एक मीडियम पेस ऑल राउंडर है तो उनको टीम मे मौका मिलना थोडा कठिन लगता। साथ ही बात जलज की तो टीम मे उनके जैसे खिलाडियो की कमी रवि अश्विन पूरी कर देते है।


गेंदबाज़ – जयदेव उनादकट, आर विनय कुमार और शाहबाज़ नदिम।

अन्त मे बात कराए गेंदबाजो की तो जयदेव उनादकट, आर विनय कुमार और शाहबाज़ नदिम इस अनलकी टीम मे गेंदबाज़ के रूप मे सामने आते है। उनादकट अच्छा प्रदर्शन दे भी सकते है लेकिन उनको ज्यादा अवसर नही मिल पाते। वह इस बारे मे अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी कर चुके है। विनय कुमार ने सन्याय ले लिया है लेकिन उनको अवसर न मिल पाना उन्हे जरुर खलेगी। नदीम एक स्पिन गेंदबाज है  और टीम मे अक्षर पटेल और रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाडी होने के कारण उन्हे अवसर मिलना मुश्किल सा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top