एकदिवसीय क्रिकेट

“आखिरी मैच में भावुक हुआ 3 नम्बर की जर्सी पहनने वाला न्यूजीलैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, साथियों ने 333 का स्कोर बना कर दिया सम्मान”

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रॉस टेलर अब फिर कभी अपने देश के लिए खेलते नजर नहीं आएँगे। नीदरलैंड के खिलाफ आज हो रहे तीसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में जब न्यूजीलैंड की टीम मैदान में आयी और राष्ट्रगान शुरू हुआ, वो वक़्त रॉस टेलर के लिए, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए और दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी भावुक सा कर देने वाला पल था। एक ओर राष्ट्रगान बजता रहा और दूसरी ओर रॉस की आँखों से आंसू बहते चले जा रहे थे।

2006 में अपनी देश की टीम में पहली बार आया एक युवा और थोड़ा कम अनुभवी रॉस आज जब जा रहा है तो वह न्यूजीलैंड और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन कर जा रहा, लगभग 450 मैच, 18000+ रन और 40 शतकों से अपनी सफलता की कहानी लिखने वाला यह खिलाड़ी टेस्ट और वनडे दोनों का ही बेहतरीन बल्लेबाज रहा और न्यूजीलैंड को कई मैच भी जिताए।

राष्ट्रगान के दौरान टीम के बाकी खिलाड़ियों और अपने बच्चों के साथ मैदान में खड़े रॉस जब बाद में बल्लबाजी करने आए तब 14 रन बनाकर बीक की गेंद पर आउट हो गए जिसमें एक छक्का भी शामिल था। न्यूजीलैंड की टीम ने गप्टिल (106) और विल यंग (120) के शानदार शतकों की मदद से 333 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है नीदरलैंड की टीम को।

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रॉस की जर्सी का नम्बर 3 है और कीवी बल्लेबाजों ने आज 333 रन बना कर उन्हें एक ट्रिब्यूट दिया है जाते-जाते।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top