भारत और पाकिस्तान की रिवर्लरी पूरे विश्व भर में मशहूर है और क्रिकेट में भी चीजे कुछ इसी प्रकार की है जहाँ दोनो ही टीमो के बीच मुकाबला टक्कर का होता है और इस मुकाबले में काफी ज्यादा भावनाएं जुड़ी होती है और दोनो ही देशो के फैन अपनी टीम को हारते हुए नही देखना चाहते है।
ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट रिवर्लरी में से एक है और दोनो के बीच होने वाला मुकाबला भी सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता हैं। हालांकि हमे दोनो ही टीमे बहुत समय के बाद आपस मे टकराते हुए नज़र आती है क्यूंकि इनका आमना सामना बस बड़े टूर्नामेंट में होता है।
इन दोनों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला काफी सालो से बंद है और अंतिम टेस्ट मुकाबला तो दोनो ही देशो के बीच 15 साल पहले खेला गया था। उस वक़्त दोनो ही टीमे एक दूसरे देश के दौरे पर जाती थी और उन टेस्ट श्रृंखलाओ का अलग ही मज़ा होता था जिसे अब सभी क्रिकेट प्रेमी काफी मिस करते है।
बहुत बार ये प्रयास किया गया है कि वापिस से दोनो ही देशो के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला चालू हो जाए लेकिन किसी न किसी कारण से ये हो नही पाता है। वही इसी के साथ भारत या कोई भी देश पहले पाकिस्तान जाने से भी कतराता था हालांकि अब इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड जैसी बड़े क्रिकेट खेलने वाले देश भी पाकिस्तान के दौरे पर जा रहे है।
इसी सब के बीच अभी एक काफी बड़ी खबर आई है जिसमे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान को उनके बीच टेस्ट मैच को होस्ट करने का ऑफर दिया है। उनका कहना है दोनो ही देशो को आपस मे टेस्ट क्रिकेट खेलनी चाहिए और वो एक तटस्थ होस्ट की तरह काम करेंगे जहाँ पर दोनो ही टीमो को कोई दिक्कत नही होगी।