क्रिकेट खबर

“मुझे बचाने के लिए शुक्रिया”, दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कुछ ऐसे किया ‘अश्विन’ का धन्यवाद, वीडियो वायरल

रविचंद्रन अश्विन

23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला गया भारत-पाकिस्तान मुकाबला लोगों की उम्मीद से भी अधिक रोमांचक निकला। इस मैच में खेल अंतिम गेंद तक गया और दोनों देशों के फैंस की जान इस दौरान उनके हलक में अटकी हुई थी। मैच में भारत की जीत के बाद कार्तिक और अश्विन का एक वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो में भारतीय टीम सिडनी जाने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं और वहां मौजूद कुछ फैन्स से मिलकर तस्वीरें भी खिंचवा रहे थे और ऑटोग्राफ भी दे रहे थे। इस दौरान किसी ने दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन की एक वीडियो क्लिप बना ली।

इस वीडियो में दिनेश कार्तिक रविचंद्रन अश्विन को कहते हैं “मुझे बचाने के लिए शुक्रिया”। फिर दोनों हँसते हैं और एक साथ पोज देते हुए भी नजर आते हैं। आपको बता दें कि इस मैच में जब भारत को अंतिम 5 गेंदों पर 16 रन चाहिए थें तब कार्तिक बल्लेबाजी करने आये थे।

लेकिन वे इस ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपनी सूझबूझ के साथ एक वाइड करवाया और एक गेंद को सिंगल में तब्दील कर मैच को जीता। अगर अश्विन ऐसा नहीं करते तो दिनेश कार्तिक को वाकई में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता था।

दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 2 गेंदों में 1 रन बनाए थे। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 1 गेंदों में 1 विजयी रन बनाकर इस मैच में फिनिशर का रोल निभाया। आशा है कि ये सभी आने वाले मैचों में भी इसी तरह की एकता दिखाएं और विपक्षियों को चित करते जाएं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top