दुनिया की सबसे छोटी और सबसे तेज़ टी20 लीग है जिसको शुरू हुए काफी समय होगया है और इस लीग ने फैन्स के दिल मे अलग ही जगह बना ली है। ये सीजन इस बार भी शेक जायेद स्टेडियम मे खेला जाएगा और ये लीग 13 दिन तक चलेगा। इस लीग ने क्रिकेट के फॉर्मेट को एक नया रूप दिया है।
इस साल इस लीग के डेट की भी घोषणा होगयी है और ये साल ये लीग 23 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक खेली जाएगी जिसमें 6 टीमे हिस्सा लेंगी। सारी टीमे बाकी टीमो से 2-2 मुकाबले खेलेगी कर टॉप 4 टीमो के बीच प्लेऑफ खेला जाएगा।
लीग काफी ग्रो कर रही है और इसकी वैल्यू 621.2 मिलियन डॉलर की वैल्यू होगई है। पिछले सीजन में इस लीग ने कुल 342 मिलियन दर्शोको को आकर्षित किया है जोकि टीवी,ओटीटी और अन्य जगह की मिलाकर कर है। अबुधाबी स्पोर्ट्स कौंसिल के चेयरमैन ने भी इस बारे मे बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अबुधाबी टी10 लीग से उन्होंने अबुधाबी को स्पोर्ट्स हब बनाने की कोशिश करी है और ये बताने की कोशिश करी है कि अबुधाबी बिल्डिंग बनाने औऱ स्पोर्ट्स टूर्नामेंट बनाने मे भी सक्षम है। उन्होंने आगे कहा कि ये अबुधाबी की सरकार की सफलता है कि वो इस प्रकार के टूर्नामेंट सफलतापूर्वक करवा पा रहे है।