अक्टूबर में अयोजित होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए बाक़ी टीमों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया भी पूरी तरह से अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुटी है। इस टीम पर बाक़ी टीमों से ज्यादा दवाब भी रहने वाला है क्योंकि इन्हें विश्व कप की ट्रॉफी को डिफेंड भी करना है।
लेकिन चूंकि इस विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में ही होने जा रहा है तो फैन्स का सपोर्ट इस टीम को बाक़ी टीमों के मुकाबले ज्यादा मिलेगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह घोषणा की गयी थी कि गुरुवार तक ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप स्क्वाड सभी के सामने आ जायेगा।
बताया जा रहा है कि इस बार ऑस्ट्रेलियन स्क्वाड में युवा विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड भी शामिल किए जाने वाले हैं। जाहिर है कि टिम डेविड एक खतरनाक टी20 बल्लेबाज हैं और विश्व भर की कई टी20 लीग में खेल कर वह इस बात का उदाहरण दे चुके हैं।
खबर आयी है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने स्पिनर मिशेल स्वेपसन की जगह टिम डेविड को इस विश्व कप में खिलाने जा रही है। इस खबर के बाद दुनिया भर के गेंदबाज थोड़ी मुश्किल में होंगे क्योंकि अब उन्हें इस युवा टिम को रोकना होगा जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।
चूंकि यह आईसीसी का एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है तो सभी खिलाडियों की तरह टिम डेविड भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। जितनी देर वह बल्ला लेकर क्रीज पर बने रहेंगे, विपक्षी टीम के लिए मुश्किल उतनी ही बढ़ती जायेगी।