इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय और विश्व के युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच है जहां यह युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपना हुनर विश्व क्रिक के सामने लाते है। अगले वर्ष के आईपीएल में भी बहुत से ऐसे युवा खिलाड़ियों का हुनर देखने की उम्मीद रहेगी। इस बार के आईपीएल मिनी ऑक्शन में भी टीमों ने बहुत से युवा खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड में जगह दी।
इन्ही युवा खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उसके बेस प्राइस से 3 गुना अधिक रकम देकर खरीदा और अब वह आईपीएल से पहले ही रणजी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी अहमियत बता रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय अंडर 19 टीम की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुका खिलाड़ी निशांत सिंधु है।
निशांत सिंधु को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख से तीन गुना अधिक राशि देकर 60 लाख में अपनी स्क्वाड में शामिल किया। निशांत ने आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में 5 मुकाबलों में 6 विकेट लिए थे और फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। अब चेन्नई सुपर किंग्स में चुने जाने के बाद रणजी में भी यह खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहा है।
निशांत सिंधु ने रणजी ट्रॉफी में आज के मुकाबले में हरियाणा के तरफ से खेलते हुए 91 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी अपनी टीम की पारी को संभाला और शानदार शतक जड़ा। उन्होंने पहले दिन के खेल के अंत तक 209 गेंदों में 21 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 142 रन बनाए। इससे पीछले मुकाबले में भी उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ शतक जड़ते हुए 110 रन बनाए थे। ऐसे में देखने लायक होगा की अगर इस खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो यह कैसा प्रदर्शन करता है।
