आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर क्रिकेट लीग है जहाँ से दुनिया भर के खिलाड़ी खेलने को आते है और काफी खिलाडियों का इस लीग में खेलने का सपना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता की ये नीलामी ने काफी रिकॉर्ड बनाए है जहाँ इस नीलामी ने 3 सबसे महँगे खिलाड़ी देखे है।
कुछ टीमो के पास इस नीलामी में काफी ज्यादा पैसा था और उन्होंने कुछ खिलाडियों के पीछे जमकर बोली लगाई थी और इस चीज का उदाहरण सैम करण, बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन के ऊपर लगी बोली है। तीनो के ऊपर टीमो ने क्रमश 18.5, 16.25 और 17.5 करोड़ खर्च किए थे। वही कुछ टीमे ऐसी भी थी जिनके पास ज्यादा बड़ा पर्स नहीं था।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसी टीमें थी जिनके पास कम पैसे थे और उन्होंने उसी में ढंग के खिलाडियों को खरीदने का प्रयास किया है। बैंगलोर के तरफ से एक कमाल और रोमांचक खरीद बने है अविनाश सिंह जो जम्मू और कश्मीर से तालुकात रखते है। वो एक कमाल के गेंदबाज़ है।
वो एक तेज़ गेंदबाज़ है और काफी तेज़ गति से गेंदबाज़ी करते है जैसे उमरान मालिक किया करते है और उनके ही तरह उन्हें भी 150 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से गेंद डालते हुए देखा गया है। हल्नाकी उनके लिए चीजे पुरे तरीके से सही नहीं रही है और उनकी राह इतनी भी आसन नहीं रही है जहाँ उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे है।
वो इस साल की शुरुआत में कनाडा जा रहे थे ताकी उन्हें कमाने का बेहतर तरीका मिल पाए क्यूंकि उन्होंने इस साल अंतिम बार अपना आर्मी का टेस्ट दिया था जिसमे उन्हें निराशा हाथ लगी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे उनके पिता एक ऑटो चालक है और इसी कारण वो अपनी जीवनी के लिए बेहतर विकल्प तराश रहे थे।
हालांकि आरसीबी के स्काउट की नजर उनके ऊपर पद गई और तभी उनकी जिन्दगी बदल गई जहाँ तभी से आरसीबी की टीम की नज़र उनके ऊपर है और उनके मेम्बर ने कहा की अविनाश सिंहके ऊपर उन्की नजर पड़ी और उसके बाद से उन्होंने सभी चीजो को अच्छे तरीके से किया है और इसी कारण उनका सिलेक्शन हो पाया है। वही उन्होंने भी कहा की उनकी सबसे कमाल की बात ये है कि वो अभी भी 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर रहे है।
