आज भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच टी 20 विश्वकप में एक बड़ा महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को बहुत रोमांच देखने को मिला लेकिन बारिश से बाधित इस मैच के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करली।
भले ही भारत यह मुकाबला जीत गया हो लेकिन इस मुकाबले से जुड़ी एक ऐसी घटना को लेकर अभी भी क्रिकेट पंडितो और फैंस के बीच काफी बाद विवाद हो रहा है। वह घटना है भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का विकेट जिसमे वह रन आउट हुए।
दिनेश कार्तिक आज के मुकाबले में भारत की पारी के 17 वे ओवर में शोरीफुल इस्लाम के द्वारा रन आउट किए गए। विराट कोहली और उनके बीच रन लेते हुए तालमेल नहीं बैठ पाया विराट कोहली सिर्फ गेंद को ही देखते रह गए और दिनेश कार्तिक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन विराट कोहली नही दौड़े और दिनेश कार्तिक वापस आए जबतक वह आउट हो गए।
इसे लेकर दिनेश कार्तिक थोड़े नाराज हुए। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और थर्ड अंपायर ने बिना इस रन आउट को ध्यान से देखे अपना फैसला सुना दिया। इस रन आउट में यह साफ साफ दिख रहा था की फील्डर ने गेंद हाथ में पकड़ी तो सही लेकिन उसके बाद यह गेंद उसके हाथ से छुट गई।
इसके बाद शोरीफूल ने बिना गेंद के ही अपने हाथो से ही विकेट उड़ा दिया और यह वीडियो में साफ नजर आ रहा था लेकिन फैसला दिनेश कार्तिक के विपक्ष में गया और किस्मत ने उनका साथ नही दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है।
Clear cut not out tha Dinesh Karthik
— TKzTalks (@KulkarniTarkesh) November 2, 2022
Dinesh Karthik run out#pathaan #indvsban #DineshKarthik #runout #t20 #icc #ICCT20WorldCup2022 #India #Bangladesh https://t.co/ve0vwLYAmX pic.twitter.com/ia8hVAtKV0
