वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब एक रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है जहां से तीनों नतीजे संभव है। भारत भी यह मुकाबला जीत सकती है ऑस्ट्रेलिया भी बाजी मार सकती है और ड्रॉ भी हो सकता है। तीसरे दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट खोकर 124 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 296 रनो की बढ़त है और अगर भारत को यह मुकाबला जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे विकेट जल्द से जल्द निकालने होंगे। वही कल के मैच के एक घटना इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जब स्टीव स्मिथ के कहने पर अंपायर को भी हाथ जोड़ने पड़े थे।
दरअसल कल जब स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो सामने की और साइट स्क्रीन के ऊपर के स्टैंड में एक फैन बैठा था। वह फैन लाल टी शर्ट में खड़ा होकर कॉल पर बाते कर रहा। उस व्यक्ति का बार बार इधर उधर जाना स्टीव स्मिथ का ध्यान भंग कर रहा था और वह ढंग से नहीं खेल पा रहे थे।
इसे लेकर उन्होंने अंपायर से शिकायत की। अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के द्वारा उस फैन द्वारा ध्यान नहीं देने पर हाथ जोड़ कर गुजारिश की और उसे वहां से कही और बैठाया गया। अब यह देखने लायक होगा की आज यह मैच किस और जाता है।
