आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जिसको शुरू हुए अब 15 साल हो गए है और हर साल ये लीग बेहतर होते जा रही है और इन सालो में हमने कई सारे बदलाब देखे है जिन्हें हमने पहले कभी सोचा नही था। समय के साथ ये लीग इतनी बड़ी होगई है कि खिलाड़ियों का इस लीग में खेलने का अब सपना है।
हालांकि पिछले 2-3 सीजनो से हमे कुछ पहले प्रकार का खेल देखने को नही मिल रहा है और फॉर्मेट में काफी ज्यादा बदलाब हुआ है जो किसी के हाथों में नही था। 2020 में कोरोना के कारण आईपीएल अपने निर्धारित समय पर नही हो पाई और वो अक्टूबर के महीने में जाकर यूएई के मैदानों के खेली गई थी।
अगले साल कुछ ही मैदानों पर इस बार भारत मे ही आईपीएल कराने के फैसला लिया गया था क्यूंकि उस समय भी कोरोना की लहर भारत मे थी। कड़े नियमो के बाद भी कोरोना आईपीएल के बीच घुस गया और बीच सीजन ही आईपीएल को रोकना पड़ गया और फिर अक्टूबर के महीने में जाकर बचा हुआ सीजन फिर से यूएई में खेला गया।
इस साल का आईपीएल भी बस मुम्बई के मैदानों पर खेला गया था और फैंस पिछले तीन साल से उस फॉर्मेट को मिस कर रहे है जहाँ टीमो के घर और दूर के मैच होते जहाँ एक टीम के खिलाफ एक घरेलू मुकाबला खेलना होता था वही दूसरा मुकाबला उनके घर मे जाकर खेलना होता था।
आज बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2023 वही पुराने वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा। बीसीसीआई के प्रेसीडेंट सैराव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2023 में एक टीम के खिलाफ 2 मुकाबले होंगे और जिसमे एक मुकाबला आपको अपने घर पर खेलना है वही दूसरा मुकाबला विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर होगा। ये खबर सुनने के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ परी है।