टी 20 विश्वकप का पहला राउंड समाप्त हो चुका है और सुपर 12 की सभी टीमों का निर्धारण हो चुका है। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमें है तो वही ग्रुप बी में भारत,पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है।
आज सुपर 12 की शुरुआत होने जा रही है जहां पीछले वर्ष के टी 20 विश्वकप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना उपविजेता रही न्यूजीलैंड से होगा। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर ऑस्ट्रेलिया के समर्थको को हैरान कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास मैथ्यू वेड के अलावा कोई मुख्य विकेटकीपर स्क्वॉड में नहीं है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्क्वॉड में विकेट कीपर के रूप में 2 खिलाड़ी मैथ्यू वेड और जोश इंग्लिश को चुना था लेकिन हाल ही में गोल्ड खेलते वक्त जोश इंग्लिश चोटिल हो गए और इस विश्वकप से बाहर हो गए है और अब उनकी जगह ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया है।
अब ऐसे में अगर मैथ्यू वेड इंजर्ड हो जाते है तो ऑस्ट्रेलिया के पास कोई प्रमुख विकेटकीपर नहीं बचेगा। इस स्थिति के लिए टीम डेविड वार्नर और खुद कप्तान एरोन फिंच को तैयार कर रही हैं की वह एक वैकल्पिक विकेट कीपर की भूमिका निभाएंगे। एरोन फिंच ने खुद इस बारे में कहा की हमे पता है की हम एक बड़ा जोखिम उठा रहे है।
